बालको अस्पताल में 1144 बच्चों को मिली पल्स पोलियो दवा

कोरबा 3 मार्च। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में भागीदारी करते हुए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के मुख्य चिकित्सालय में 1144 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने अस्पताल में नन्हे-मुन्नों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

पल्स पोलियो कार्यक्रम में श्री पति तथा बालको अस्पताल के चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों ने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई। बालको अस्पताल के अलावा बालकोनगर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग टीमें तैनात की गई थीं। 28 फरवरी और 1 मार्च, 2022 को घर-घर टीकाकरण किया गया।

Spread the word