किकबाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय की टीम चयनित

कोरबा 2 मार्च। आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कैलेंडर के अनुसार आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय की टीम का चयन किया गया।

यह आयोजन शासकीय ई वि स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा जिले के सीएमए. छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी में संपन्ना हुआ। इस प्रतियोगिता में कोरबा के गवर्मेंट कालेज के साथ ही कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबाए मिनीमाता महाविद्यालय कोरबाए मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा, एनके महाविद्यालय बिलासपुर, एलसीआइटी महाविद्यालय बिलासपुर, बिलासा महाविद्यालय,सीएसआर महाविद्यालय कोटा बिलासपुर, राजीव गांधी महाविद्यालय लोरमी एवं तखतपुर के महाविद्यालय के किकबाक्सर्स ने हिस्सा लिया। आयोजक शासकिय महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी बोगी शंकर राव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी भविष्य में होने वाले आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे। उन्होने आयोजन स्थल छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एकेडमी व छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के आफिसियल को संबोधित करते हुए कहा कि इस एकेडमी से निश्चित तौर पर जिले एवं राज्य के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। इस प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के आफिसियल ने दिया। एकेडमी एवं एसोसिएशन के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में किकबाक्सिंग के पाइंट फाइटिंगए किक लाइटए फूल कांटेक्ट एवं लो किक इवेंट्स की फाइट्स विभिन्ना वजन वर्गो के महिला पुरूष खिलाड़ियों के मध्य खेली गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किकबाक्सिंग खेल की संस्था वाको को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता मिल गई है साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन को भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय से संबद्धता है, साथ ही राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन ने हमारी संस्था को मान्यता दे दी है। किकबाक्सिंग खेल विश्विद्यालय एवं स्कूली खेल में भी शामिल है और खिलाड़ियों का भविष्य इस खेल में उज्ज्वल है। इस अवसर पर मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के क्रीड़ा अधिकारी सुरेश पवार, कमला नेहरू महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी सत्येंद्र सिंह, नीलिमा तिर्की , अजीत शर्मा, अशोक वर्मा, शाहनी चौहान, व्यंकटेश दास मानिकपुरी, रविंद्र ध्रुव, पूजा पांडेय, जुनैद आलम उपस्थित रहे।

Spread the word