आयुष विभाग ने शिविर लगाकर लोगों का किया उपचार

कोरबा 16 फरवरी। मौसम में आ रहे उतार चढाव बदलाव से नगर सहित क्षेत्र के लोगों पर विपरीत असर पडने से सर्दी खासी व बुखार से पीड़ित हो रहे है जिसके रोकथाम के लिए आयुवेर्द स्वास्थ्य केंद्र छुरी द्वारा नगर मे शिविर लगाकर लोगों का उपचार की जा रही है ।

आयुष विभाग के निदेशानुसार कोविड 19 आयुर्वेद विषय पर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड क्रमांक 12 व13 के मध्य तुलसी चौक मे वार्ड पार्षद मधुराजकुमार अग्रवाल व शेषबन गोस्वामी और डां पुष्प लता भगत के गरिमामय उपस्थिति मे आयुर्वेद देवता धन्वंतरी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलीत कर शिविर का शुरुआत की गई। शिविर मे आयुवेर्द चिकित्सा अधिकारी डां पुष्पलता भगत ने उपचार के लिए पहुंचे मरीजों का जांच कर निःशुल्क दवा दी गई शिविर में सर्दी खांसी बुखार का उपचार कर निःशुल्क आयुवेर्द दवा दिया गया । इस सबंध डा पुष्प लता भगत ने बताया कि मौसम मे लगातार आ रहे बदलाव व शीतलहर से लोगों पर विपरीत असर पडने से नगर सहित आस पास क्षेत्र के लोगों मे सर्दी खांसी बढने लगे है जिसपर अंकुश लगाने के लिए शिविर लगाकर लोगों की उपचार की जा रही है। आगे उन्होंने बताया शिविर मे 160 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें सर्दी खांसी के अलावा सबसे अधिक वात रोग से ग्रसित मरीजों का उपचार किया गया जिन्हें दवा दिया गया तथा वात रोगीयों को ठंड मे शीतलहर चलने से वात रोगी पर सबसे अधिक असर पडता है ठंड से बचने की सलाह दी गई ।शिविर मे सुगर एबी पी की जांच की गई इसके अलावा कोरोना जैसे संक्रमण बिमारी से बचने के लिए कऱोना का पहला और दूसरा टीका लगवाने के साथ जिन लोगों को दोनों खुराक लग चुंका है वे तीसरा बुस्टर डोज अवश्य लेने की सलाह दी गई।

Spread the word