राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनाः सांसद श्री राहुल गांधी ने किया शुभारंभ

योजना के हितग्राहियों को पहली किश्त के रूप में मिले दो हजार रूपये
कोरबा जिले के आठ हजार 345 हितग्राहियों को मिलेगा योजना का लाभ

कोरबा 4 फरवरी। सांसद श्री राहुल गांधी ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर योजना के हितग्राहियों को पहली किश्त के रूप में दो हजार रूपये की राशि उनके बैंक खातों में ऑनलाईन अंतरण किया गया है। योजना के तहत हितग्राहियों को कुल छह हजार रूपये वार्षिक प्रदान किया जाएगा। कोरबा जिले में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत आठ हजार 345 भूमिहीन कृषि मजदूर लाभांवित होंगे। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए ऐसी योजना लागू की है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार तथा अन्य वर्ग के मजदूर लाभांवित होंगे।

कोरबा जिले में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत कुल आठ हजार 345 हितग्राही पात्र पाये गये हैं। योजना के तहत सबसे अधिक तहसील पोड़ी उपरोड़ा के एक हजार 994, तहसील कोरबा के एक हजार 602, तहसील करतला के एक हजार 503, तहसील पाली के एक हजार 338, तहसील हरदीबाजार के 910, तहसील कटघोरा के 879 एवं तहसील दर्री के 119 भूमिहीन कृषि मजदूरों का चिन्हांकन किया गया है। चिन्हांकित मजदूरों के पास कोई कृषि भूमि या वन अधिकार पट्टा नहीं है। योजना के तहत चयनित हितग्राही परिवार के मुखिया को सालाना छह हजार रुपये की अनुदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

Spread the word