सतरेंगा में भी प्रशासन ने दी राख डंप करने की अनुमति

कोरबा 17 जनवरी। पर्यटन स्थल सतरेंगा क्षेत्र में भी राख डंप करने की अनुमति प्रशासन ने प्रदान कर दी है। ग्राम पंचायत सतरेंगा में छह किसानों के स्वामित्व वाली 22.50 एकड़ भू-भाग में बिजली संयंत्र से निकलने वाली राख भराव की अनुमति दे दी है।

राज्य शासन जहां पर्यटन केंद्र सतरेंगा को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में जुटी हुई है । सतरेंगा को संवारने विकास योजनाओं में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्रशासन ने राख डंप करने की अपने अनुमति में उल्लेख किया है कि ग्राम सतरेंगा के दामिनी पिता गनपत लाल देवांगन, सुखसिंह पिता ननका,कन्हैया व मिलनसाय फुलकुंवर, सूरजमल पिता महेत्तर, बंधनसाय एमंगलसाय पिता प्रेमसाय, रंजीत तिवारी पिता चंद्रशेखर तिवारी, सुखसिंह की विभिन्न खसरा नंबर में कुल 9.1543 हेक्टेयर 22.611 एकड़ भूमि इनके नाम पर दर्ज है। एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी आदेश अनुसार उक्त भूमि में बड़े गढ्ढे व दलदल है। भूमि को समतल करने के लिए भूमि स्वामियों द्वारा फ्लाई राखड़ व मिट्टी भराव कराना चाहते हैं। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से अभिमत प्रदाय किया जाए। इसके लिए शर्तों के अनुसार फ्लाई एश भराव की अनुमति एक निजी कंपनी को दे दी गई है। 12 दिसंबर 2021 को एसडीएम कार्यालय से आदेश भी जारी हो चुका है। स्वच्छ वातावरण के लिए लोग इस पर्ययटन स्थल पर पहुंचते हैं, पर राख की वजह से क्षेत्र प्रदूषित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह बताना होगा कि सतरेंगा को विश्व पटल पर बेहतर पहचान दिलाने शासन तीन साल से कार्य कर रही है और अब तक सतरेंगा को संवारने 30 करोड़ से अधिक की राशि शासन खर्च कर चुकी है।

Spread the word