लोहे का पाइप काटकर बेचने के लिए ले जा रहे तीन युवकों को किया गया गिरफ्तार

*🔹 लोहे का पाइप काटने  के लिए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर,घरेलू गैस सिलेंडर एवं गैस कटर का किया गया  प्रयोग*

*🔹 हजारों रुपए कीमती लगभग 5 क्विंटल लोहे का पाइप किया गया जप्त*

*🔹 लोहे काटने में प्रयुक्त दो नग ऑक्सीजन सिलेंडर, दो  नग घरेलू गैस सिलेंडर, दो नग  गैस कटर, दो नग गैस रेगुलेटर सहित पिकअप वाहन एवं छोटा हाथी वाहन को किया गया जप्त*

कोरबा 13 जनवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा जिले में अवैध कबाड़/ डीजल के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक श्री रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है।

इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिला की कुछ व्यक्ति एक छोटा हाथी एवं पिकअप वाहन में चोरी का लोहे का कबाड़ बेचने के लिए चांपा की ओर से कोरबा की ओर आ रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्काल इमली डुग्गू गौमाता चौक कोरबा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार पिकअप वाहन एवं छोटा हाथी वाहन को पकड़े। पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीडी 8420 में एक व्यक्ति चालक सीट पर बैठा मिला, जिससे नाम पूछने पर अपना नाम मुकेश साहू उर्फ गोलू साहू बताया। उसकी गाड़ी में लोहा काटने में प्रयुक्त दो नग ऑक्सीजन सिलेंडर, दो नग घरेलू गैस सिलेंडर, दो नग गैस रेगुलेटर एवं दो नग गैस कटर मिला। इसी प्रकार छोटा हाथी क्रमांक सीजी 12 जे बी 6115 में  दो व्यक्ति बैठे थे। जिसमें चालक सीट में बैठे व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम सुखराम पटेल एवं बाजू में बैठे व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम राकेश पटेल बताया। उक्त वाहन में लोड लोहे का पाइप मिला। उक्त आरोपी गणों द्वारा माल के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर एवं चोरी की माल होने की अंदेशा पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (1-4) द प्र सं /379 भा द वि के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

*उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक लालन पटेल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, प्रधान आरक्षक नूतन डहरिया, आरक्षक, मनीष बघेल, गगन एवम् साइबर टीम के प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक संतोष तिवारी एवं गौरव चंद्रा की की सराहनीय भूमिका रही।*

*🔹 पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एवम् सायबर टीम की सख्त कार्यवाही*

*🔹नाम आरोपी- 1 मुकेश साहू उर्फ गोलू साहू पिता राजू साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी सीतामणी कोरबा, थाना कोतवाली कोरबा*

*2. सुखराम पटेल पिता मंगल राम पटेल, उम्र 30 वर्ष, निवासी  सीतामणी,कोरबा थाना कोतवाली कोरबा*

*3. राकेश पटेल पिता राम कृष्ण पटेल, उम्र 26 वर्ष, निवासी भिलाई खुर्द कोरबा*

Spread the word