सर्वे में जमीन धसने की सम्भावना जताई गयी थी, ग्रामीणों ने घेरा सब एरिया मैनेजर को

विधायक पुरषोत्तम कंवर के बुलाने पर सब एरिया मैनेजर मौके पर पहुंचे तभी ग्रामीणों ने एसईसीएल पर लापरवाही का आरोप लगते हुए सब एरिया मैनेजर को घेर लिया इस बिच और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विधाक के समझाइश के बाद लोग शांत हुए। बताया गया गया है कि एसईसीएल प्रबंधन ने कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र का सर्वे कराया था। इस दौरान भू.धसान जैसी घटना का अंदेशा जताया गया था। बावजूद इसके प्रबंधन ने सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए। सोमवार की सुबह भूमिगत खदान की ऊपरी जमीन जमींदोज हो गई। एक बड़ा और गहरा गडढा बन गया है।
————-

