छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर छत्तीसगढ़ के इनामी नक्सलियों की सूची जारी, मुख्य धारा में लौटने की अपील भी Gendlal Shukla July 27, 2020 रायपुर 27 जुलाई। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने दरभा डिविजनल एरिया कमेटी के करीब 405 मोस्टवांटेड नक्सलियों की सूची जारी की है। इन सभी नक्सलियों पर 1 लाख से 25 लाख रुपयों के इनाम घोषित किया गया है। एस पी ने, नक्सलियों से मुख्यधारा में आने की अपील करते हुए शासन की पुनर्वास नीति के तहत इनाम की राशि दिए जाने का संकल्प भी दोहराया है।पुलिस ने 405 मोस्टवांटेड नक्सलियों की कमेटी की कुंडली जारी करते हुए इनके कार्य क्षेत्र की जानकारी दी है। दरभा डिवीजन, मालंगेर एरिया कमेटी, कटेकल्याण एरिया कमेटी के सभी 405 नक्सलियों की सूची और उनकी पदस्थापना की जानकारी दी गई है।सूची में दरभा डिवीजन के सम्पूर्ण प्रभारी आंध्रप्रदेश निवासी गिरीरेड्डी पवनडा उर्फ श्याम उर्फ अर्जुनर्फ़ चेतू उर्फ नंदू उर्फ पंकज पर सबसे ज्यादा 25 लाख रुपयों का इनाम जारी किया है, सबसे कम 1 लाख का इनाम कुमारी मडकम हिड़मे पर जारी किया है। इनामी नक्सली, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में कई बड़ी वारदातों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से शामिल रहे हैं। Spread the word Post Navigation Previous कोरबा ASP उदयकिरण हुए रिलीव, दंतेवाड़ा की संभालेंगे कमान।Next भारत के लिए फ्रांस से रवाना हुए पांच राफेल, सावधान ! चीन- पाकिस्तान Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ शोक समाचार रवि स्वीट्स के संचालक वीरेंद्र गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या गुप्ता का निधन Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ दो अलग-अलग प्रकरणों में 23 लीटर 420 एमएल कच्ची महुआ एवं देशी प्लेन शराब बरामद Gendlal Shukla December 25, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा सामाजिक केवट निषाद समाज बालको नगर ने खेतार में किया वनभोज आयोजन Gendlal Shukla December 25, 2024