बिलासपुर में अनोखी पहल: हवाई सेवा के लिए रोज अलग-अलग घरों में होगा धरना आंदोलन….


बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा चालू करने के संघर्ष का फिर हुआ शंखनाद
आंदोलन का स्वरूप बदला अब रोज संघर्ष समिति के किसी न किसी सदस्य के यहां सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा धरना
*(शशि कोन्हेर द्वारा)*
बिलासपुर 26 जुलाई। बिलासपुर के चकरभाटा विमानतल को शीघ्र शुरू करने और बिलासपुर से देश के सभी महानगरों तक सीधी विमान सेवा की मांग को लेकर चल रहे मैराथन आंदोलन ने आज एक नया मोड़ ले लिया। बिलासपुर से विमान सेवा की मांग को लेकर लम्बा संघर्ष कर रही संघर्ष समिति ने कोरोनावायरस कोविड-19 के संकट और लॉकडाउन को देखते हुए स्थगित किये गये अपने आंदोलन का आज फिर से शंखनाद किया। इसके तहत आज तिलक नगर में कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह (बाटू) के निवास के समक्ष संघर्ष समिति के ध्वजवाहक सदस्य 2 घंटे के धरने पर बैठे। इनमें महापौर श्री रामशरण यादव, श्री सुदीप श्रीवास्तव,श्री महेश दुबे, श्री अशोक भंडारी श्री समीर अहमद बबला तथा श्री देवेंद्र सिंह समेत अनेक लोग शामिल थे। बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की अपनी मांग को लेकर समिति ने अपने आंदोलन को एक नया मोड़ देकर संकल्प लिया है कि यह तब तक चलता रहेगा‌। जब तक हवाई सेवा की मांग पूरी नहीं होती। समिति ने इसके लिए आज से रोज, संघर्ष समिति के एक-एक ‌ सदस्य के घर के समक्ष शांतिपूर्वक बैठकर बारी बारी से 2 घंटे के सांकेतिक प्रदर्शन का निर्णय लिया है। यह धरना कार्यक्रम प्रतिदिन क्रमिक रूप से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगा।यह अनवरत तब तक जारी रहेगा जब तक बिलासपुर की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी नहीं हो जाती।
Spread the word