देश प्रेरणा आई ए एस हो तो ऐसा वरना ना हो, Gendlal Shukla July 26, 2020 जयपुर 26 जुलाई। भगवा रंग में ये है आरती डोगरा, जो राजस्थान कैडर की IAS अफसर हैं। आरती का कद भले ही 3 फिट 6 इंच का है लेकिन आज वो देश भर की महिला IAS के प्रशासनिक वर्ग में मिसाल बनकर उभरी हैं। इनका जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। आरती साल 2006 बैच की IAS अफसर हैं। इनका कद तो मात्र 3 फुट छह इंच का है, जिसके चलते उनको बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा।आपने खुद भी समाज में ऐसे लोगों को देखा होगा जो खुद तो कुछ कर पाते नहीं लेकिन अगर बात दूसरों पर हंसने की हो तो उसमें कोई कमी नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ आरती के साथ भी हुआ। समाज के लोग उन पर हंसे, मजाक उड़ाया, लेकिन आरती के माता-पिता को इन सारी बातों से ऊपर अपनी बच्ची से प्यार था। उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि वो आज अफसर बन चुकी हैं। आरती ने अपने कार्यकाल में बड़े-बड़े काम किए हैं। फिलहाल उन्हें राजस्थान के अजमेर की नई जिलाधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिली हैं। इससे पहले भी वे SDM अजमेर के पद पर भी पदस्थ रह चुकी हैं। वे राजस्थान के बीकानेर और बूंदी जिलों में भी कलेक्टर का पदभार संभाल चुकी हैं। इसके पहले वो डिस्कॉम की मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भी रह चुकी हैं। बीकानेर की जिलाधिकारी के तौर पर आरती नें लोगों को खुले में शौच ना करने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए प्रशासन के लोग सुबह गांव जाकर लोगों को खुले में शौच करने से रोकते थे। गांव-गांव पक्के शौचालय बनवाए गएजिसकी मॉनीटरिंग मोबाइल सॉफ्टवेयर के जरिए की जाती थी। यह अभियान 195 ग्राम पंचायतों तक सफलता पूर्वक चलाया गया। बंको बिकाणो की सफलता के बाद आस-पास से जिलों ने भी इस पैटर्न को अपनाया। आरती डोगरा को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कई पुरस्कार मिल चुके हैं। Spread the word Post Navigation Previous किम जोंग उन का बड़ा फैसला, उत्तर कोरिया में आपातकाल लागू किया क्योंकि……Next बिलासपुर में अनोखी पहल: हवाई सेवा के लिए रोज अलग-अलग घरों में होगा धरना आंदोलन…. Related Articles आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ पर्व त्यौहार प्रेरणा राजकाज उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री सुरजीत चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित Gendlal Shukla January 26, 2025 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ दिवस विशेष पर्व त्यौहार प्रेरणा राजकाज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस Gendlal Shukla January 26, 2025 Good News INDIA New delhi अच्छी ख़बर देश नईदिल्ली भारत देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं: पीएम नरेन्द्र मोदी Gendlal Shukla January 26, 2025