एल्युमिनियम स्लैब के साथ आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 10 दिसंबर। 9 सिंतबर 2021 को मुखबिर से मानिकपुर पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति के द्वारा मोटरसाइकिल में चोरी का एल्युमिनियम ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर व विशेष टीम के द्वारा गुरु घासीदास चौक के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल चालक को रुकवा कर पूछताछ किया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम राम नरेश उर्फ राहुल टंडन पिता स्वर्गीय उत्तम दास टंडन उम्र 46 वर्ष साकिन पचरी पारा गणेश पंडाल के पास चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा होना बताया। मोटरसाइकिल चालक से मोटरसाइकिल के पीछे रखे गए 2 बोरी में रखे एल्युमिनियम के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि 1 वर्ष पूर्व अपने कब्जे में रखे गए 8 नग एल्युमिनियम स्लैब 1 फीट चौड़ा 10 फीट लंबा वजन 60 किलो कीमती 7200 रुपए को बालको प्लांट के दीवार से अंदर घुसकर चोरी कर घर में रखा था। जिसे दो सफेद बोरी में डालकर चोरी का माल बेचने के फिराक में टीपी नगर जा रहा था मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर सीजी 12 एजेड 3340 सहित जुमला 27,200 रुपए पाया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 41,1-4, 379 भादवि के तहत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Spread the word