डीजल चोर पर कुसमुण्डा पुलिस ने की कार्यवाही

कोरबा 10 दिसंबर। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी कर ले जा रहे एक डीजल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो वाहन जिसे मिनी टैंकर की तरह उपयोग किया जा रहा उसमें डीजल कुसमुंडा खदान से चोरी कर ले जाया जा रहा है।

इस सूचना पर पुलिस ने चंद्रनगर जटराज के पास घेराबंदी की और वाहन को रुकवाया। वाहन की जांच करने पर उसमें करीब 800 लीटर डीजल थाए जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए है। पुलिस ने चोरी का डीजल ले जा रहे चालक से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम लखनलाल चौहान 27 वर्ष निवासी करईनारा मड़वारानी उरगा बताया और बिना नंबर की गाड़ी से डीजल चोरी कर ले जाने की बात कही। कोयला खदानों में डीजल चोरी की घटनाएं जारी है। पुलिस चोरी का जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, राम पांडे, आरक्षण गुनाराम सिन्हा, गौरव चंद्रा गोपाल यादव, संतोष तिवारी, आलोक टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Spread the word