ट्रक और हाइवा में आमने सामने की टक्कर: एक मृत, दो घायल

हादसे के होने की वजह से कटघोरा अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर जाम लग गया था जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।हादसे की सूचना मिलते ही बांगो थाना प्रभारी दलबल सहित तत्काल मौके पर पहुंचे और हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।जिसके उपरांत घंटों मशक्कत के बाद हाइड्रा व अन्य वाहनों की मदद से सड़क के बीचो-बीच दुर्घटना कारित वाहनों को हटाकर किसी तरह मार्ग को बहाल किया गया।
