तेंदूआ ने बकरी को बनाया शिकार

कोरबा 10 नवंबर। बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत कॉफी पाईंट के पास दिखा तेंदूआ। तेंदूआ रेंज के ही खेतार गांव का जंगल पहुंच गया है। यहां पहुंचते ही तेंदूये ने बीती रात एक ग्रामीण के बकरी का शिकार कर लिया। बकरी को आंगन में बांधा गया था। जिसे तेंदूआ उठा कर ले गया और भक्षण कर हड्डी को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला।

वन परिक्षेत्राधिकारी लक्ष्मण दास पात्रे को पीड़ित ग्रामीण द्वारा सूचना दिये जाने पर खेतार गांव पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। श्री पात्र ने बताया कि गांव में तेंदूये के आने की मुनादी करा दी गई है तथा ग्रामीणों को सावधान करने के साथ ही जंगल न जाने को कहा जा रहा है। वहीं बकरी मालिक ग्रामीण को वन्य प्राणी के हमले में पशुधन की क्षति मामले में वन विभाग के प्रावधान के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जायेगा। इसके लिए प्रकरण तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Spread the word