झमाझम बारिश के चलते खोला गया हसदेव बराज का गेट, नदी में छोड़ा जा रहा है इतना पानी

आधिकारिक जानकारी के अनुसार चालू बारिश सीजन के दौरान कोरबा जिले में एक जून से 23 जुलाई तक कुल 631.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गुरूवार 23 जुलाई तक तहसील कोरबा में 815 मिलीमीटर, करतला 733.2 कटघोरा 568.4, पाली 502.6 और पोंड़ीउपरोड़ा तहसील में 537.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को जिले की ओैसत वर्षा 31.2 मिलीमीटर दर्ज की गई जिसमें, कोरबा में 62.2 मिली मीटर कटघोरा में 40.2 करतला में 10.8, पोड़ीउपरोड़ा में 20 और पाली तहसील में 23 मिली मीटर बारिश हुई है।
