झमाझम बारिश के चलते खोला गया हसदेव बराज का गेट, नदी में छोड़ा जा रहा है इतना पानी

कोरबा 24 जुलाई। गुरुवार को कोरबा और कोरिया जिले में हुई झमाझम बारिश के चलते भारी जलभराव के कारण हसदेव बराज कोरबा के गेट नंबर 12 को खोल कर हसदेव नदी में 54.83 क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चालू बारिश सीजन के दौरान कोरबा जिले में एक जून से 23 जुलाई तक कुल 631.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गुरूवार 23 जुलाई तक तहसील कोरबा में 815 मिलीमीटर, करतला 733.2 कटघोरा 568.4, पाली 502.6 और पोंड़ीउपरोड़ा तहसील में 537.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को जिले की ओैसत वर्षा 31.2 मिलीमीटर दर्ज की गई जिसमें, कोरबा में 62.2 मिली मीटर कटघोरा में 40.2 करतला में 10.8, पोड़ीउपरोड़ा में 20 और पाली तहसील में 23 मिली मीटर बारिश हुई है।
Spread the word