KORBA अपराध छत्तीसगढ़ भू-विस्थापितों ने कर दी एसईसीएल दीपका के अधिकारियों की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला Gendlal Shukla July 24, 2020 कोरबा 24 जुलाई। जिले के दीपका थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, बंधक बनाने, अश्लील गाली गलौज करने सहित विभिन्न गंभीर आरोपों के तहत दीपका कोयला खदान के विस्थापित ग्राम मलगांव के तीन नामजद लोगों सहित 25 अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज किइस है। यह जानकारी दीपका थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने दी है।जानकारी के अनुसार एसईसीएल दीपका परियोजना के लिए ग्राम मल गांव की जमीन को एसई सीएल प्रबंधन ने अधिग्रहित किया है। गुरुवार की रात एसईसीएल प्रबंधन की टीम ग्राम मल गांव स्थित तालाब का समतलीकरण करने पहुंची हुई थी जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जा पहुंचे और एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारियों को बंधक बना लिया। एस ई सी एल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी एसईसीएल के वरिष्ठ अफसरों को दी जिसके बाद एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों से बातचीत कर बंधक बनाए गए एसईसीएल के अधिकारियों को किसी तरह छुड़ाया गया, लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने एसईसीएल के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई एसईसीएल के कर्मचारी घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। देर रात को एस ई सी एल प्रबंधन के अधिकारी किसी तरह जान बचाकर दीपका थाना पहुंचे और अपनी आपबीती बताई जिसके बाद दीपका पुलिस ने इस मामले में हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद गांव में ग्रामीणों व एस ई सी एल प्रबंधन के बीच जमकर ठन गई है। Spread the word Post Navigation Previous झमाझम बारिश के चलते खोला गया हसदेव बराज का गेट, नदी में छोड़ा जा रहा है इतना पानीNext प्रधानमंत्री आवास योजना में भर्ष्टाचार। नगर निगम कोरबा का नया कारनामा। Related Articles Chhattisgarh Good News KORBA अच्छी ख़बर कोरबा छत्तीसगढ़ आनंद मेला 2025: भारत की लोक धरोहर और सामुदायिक भावना का भव्य उत्सव Gendlal Shukla January 14, 2025 Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर हादसा सड़क हादसे में दो सहेलियों की मौत, कार चालक घायल Gendlal Shukla January 14, 2025 Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर कलेक्टर कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू Gendlal Shukla January 14, 2025