प्रधानमंत्री के आह्वान से कुम्हारों का व्यवसाय होगा बेहतर

कोरबा 30 अक्टूबर। स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल का आह्वान किया है। नागरिकों से कहा जा रहा है कि वे अपने आसपास में तैयार होने वाले स्थानीय उत्पाद को महत्व दें और दीपावली पर्व पर खरीदी करने के साथ निर्माताओं को आर्थिक रूप से मजबूत करें। कोरबा जिले के कुम्हारों को आस है कि देश के मुखिया के आह्वान से उनकी स्थिति मजबूत हो सकती है।

वर्ष 2020 में कोविड महामारी के कारण पूरा आर्थिक तंत्र गडमड रहा। सुरक्षा कारणों को देखते हुए सामान्य गतिविधियां बाधित रहीं। हालांकि थोड़ी बहुत ढील देने के साथ लोगों की चहल-पहल रही लेकिन कारोबार बहुत ज्यादा नहीं हुआ। प्रजापति समुदाय के द्वारा दीपावली के अवसर पर तैयार किये गए दीयों से लेकर कलश और अन्य संबंधित सामानों की बिक्री अपेक्षा से कम हुई। एक तरह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ा। अब की स्थिति में एक करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने से हालात सामान्य हुए हैं। ऐसे में यह पर्व अब उल्लास और उत्साह से मनाने के आसार नजर आ रहे हैं। मिट्टी के काम से जुड़े लोगों के टैक्स पहले से ही माफ हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री की देशवासियों से अपील का रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है। सीतामणी और आसपास के इलाके में सक्रिय कुम्हारों ने बताया कि अपकी बार उनका व्यवसाय बेहतर हो सकता है क्योंकि समय के साथ लोगों की सोच बदली है और वे परंपरागत साधनों का उपयोग दीपावली में करने की मानसिकता बना रहे हैं।

Spread the word