स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता हैः जिला न्यायाधीश श्री बी.पी. वर्मा

कोरबा 30 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव’’ 2021 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित पैन इंडिया आउट रिच अभियान के तहत् माननीय श्री बी.पी. वर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं श्रीमती शीतल निकुंज, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा संस्कार भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंगापुर कोरबा जिला कोरबा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। श्री बी.पी. वर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।

छात्र जीवन बहुत ही उत्तम जीवन है, इसी उम्र में व्यक्ति में तरह-तरह का बदलाव देखने को मिलता है, इस उम्र में प्रत्येक व्यक्ति को व्यायाम योग, कसरत करते रहना आवश्यक है, आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका मस्तिष्क में ग्रहण करने की क्षमता में वृद्धि होगी। युवावस्था पढ़ने के लिये होता है हमें विद्यालय में मन लगाकर पढ़ना चाहिये। अगर विद्यालय में खासतौर पर छात्राओं के साथ किसी भी तरह का छीटाकसी या अश्लील हरकत किया जाता है तो उसकी सूचना सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दिया जाना चाहिये। इसी कदापि सहन नहीं करना चाहिये। अगर कोई भी व्यक्ति की अश्लील हरकत को सहेगें तो उक्त व्यक्ति को बढ़ावा मिलेगा और यदि आगे चलकर गंभीर अपराध बनता है। आज की स्थिति में मोबाईल फोन का सभी उपयोग कर रहे हैं, बिना कुछ सोचे समझे कोई भी मैसेज को फारवर्ड कर दिया जाना भविष्य में आपके लिये मुश्किल खड़ा कर देगा। पुलिस के द्वारा सायबर सेल से आसानी से आपके मोबाईल के द्वारा भेजे गये मैसेज को पढ़ लिया जाता है। अतः मोबाईल का ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जन करने में उपयोग किया जावें। बिना ड्रायविंग लाईसेंस, बिना आर.सी. बुक, वाहन के बीमा बिना वाहन का चालन कदापि न करेंं यदि वाहन से किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर आपको या आपके परिवार को बहुत बड़ी आर्थिक क्षर्ति हो सकती है। इसके अतिरिक्त लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 012, किशोरी बालिकाओं के प्रति समाज में बढ़ते अपराध, आई.टी. एक्ट, मोटर यान अधिनियम के कानूनी प्रावधान, टोनही प्रताड़ना अधिनियम से संबंधित जानकारी दी गई। श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा छात्राओं को गुड-टच बेड टच एवं घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण संबंधी कानूनी जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर संस्कार भारती विद्या मंदिर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंगापुर कोरबा प्राचार्य महोदया, सबिना, एवं अन्य शिक्षिकायें उपस्थित थे।

Spread the word