शहीदों के योगदान को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर सेमिनार आयोजित

कोरबा 30 अक्टूबर। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस के शहीदों के योगदान को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर सेमिनार एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू ने अपने उद्बोधन में आत्मरक्षा व छात्राओं को कैरियर बनाने कहा। साइबर सिक्योरिटी व वर्तमान समय में हो रहे अपराध के नवीन प्रवृत्तियों से छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रहने व जागरूक नागरिक बनकर राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन व सरस्वती देवी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक साहू, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, सूबेदार भुनेश्वर प्रसाद कश्यप, थाना प्रभारी कोतवाली सनत सोनवानी, महाविद्यालय के प्राचार्य डा वायके सिंह उपस्थित हुए। प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया। रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा ने अपने उद्बोधन में पुलिस विभाग में करियर बनाने के लिए शारीरिक अभिक्षमता संबंधी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पुलिस स्मृति दिवस पर निकिता अग्रवाल, भारती साहू, चंद्रमुखी पांडेय, विद्या स्वर्णकार, गरिमा आनंद, बरखा निशासिंह, कृति सिन्हा, शिवांगी, अंशिका ने व्याख्यान दिया। महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी गौरी वानखेड़े ने किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक मो वसीम अकरम, डा उसी बाला गुप्ता, किरण वाजपेयी का सहयोग रहा। इस दौरान रासेयो के सभी छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।

Spread the word