करतला में लौटे हाथियों के दल, रौंदी फसल

कोरबा 19 अक्टूबर। कोरबा वनमंडल के करतला रेंज से आगे बढ़कर पसरखेत, लुदुखेत के रास्ते कुदमुरा रेंज के कलमीटिकरा पहुंचे तीन हाथी सोमवार की रात वापस करतला लौट गए। आज सुबह इन हाथियों को यहां के जंगल के कक्ष क्रमांक 1035 में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों द्वारा मिले सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है।

हाथियों ने करतला पहुंचने से पहले रास्ते में कई किसानों की फसल रौंद दी है। सुईआरा व घोटमार में हाथियों ने फसल को मटियामेट किया है जिससे अन्नदाताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है। अन्नदाता अपने खेतों में अच्छी फसल देखकर प्रफुल्लित हो रहे थे तथा फसल काटकर इससे होने वाले आमदनी से शादी.ब्याह व अन्य कार्यक्रम अच्छे से निपटाने का अरमान बनाए हुए थे लेकिन हाथियों ने उनकी फसल को रौंदकर अरमानों पर पानी फेर दिया है।

Spread the word