वनभूमि पर कब्जा करने व खेत बनाने ग्रामीणों ने काटे पेड़

कोरबा 19 अक्टूबर। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के लेपरा पंचायत में वनभूमि पर कब्जा करने व खेत बंनाने की मंशा से ग्रामीणों ने जंगल के लगभग सैकड़ो पेड़ो की कटाई कर दी। कटाई में मिश्रित प्रजाति के पेड़ बताये जा रहे हैं। वन विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी मिलते ही मोके पर वन विभाग की टीम पहुँची और जांच शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारियों ने गांव में पेड़ कटाई होना स्वीकार किया है।

विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लेपरा में स्थित वनभूमि पश्चिम बिट पी-499 पर गाव के ही कुछ किसानों ने कब्जा करते हुए खेत बनाने के लिए मिश्रित प्रजाति के छोटे बड़े सैकड़ो झाड़ काट डाले हैं। जब पेड़ कटाई की जानकारी वन विभाग के आला अधिकारियों को हुई तो तत्काल विभाग हरकत में आया और मौके पर अधिकारी व कर्मचारी पहुँचे, जहां प्रथम दृष्टया पेड़ों की कटाई होना पाया गया। जब कटाई के सम्बंध में विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से जानने का प्रयास किया तो सामने आया कि एक पक्ष करीबन 50 साल से वनभूमि पर कब्जा कर खेती करते आ रहा है वहीं दूसरा पक्ष वनभूमि का पट्टा मिलने का दावा कर रहा है जब विभाग के अधिकारियों ने किसान के पट्टे का मुआयना किया तो सामने आया कि किसान जिस पट्टे के दम पर वनभूमि पर कब्जा करते हुए सैकड़ो पेड़ो की कटाई कर दिया है दरअसल वह पट्टा किसी अन्य स्थान का होना पाया गया है। जिस पर वन अमला मौका पंचनामा तैयार कर कटे पेड़ो की जांच विवेचना कर कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गया है।

Spread the word