छत्तीसगढ़ देश बड़ी ख़बर एनटीपीसी लारा की दूसरी यूनिट विद्युत उत्पादन हेतु तैयार Gendlal Shukla July 21, 2020 रायपुर 21 जुलाई। एनटीपीसी लारा की यूनिट 2 ने सफलता पूर्वक अपना ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। इस घोषणा के साथ ही एनटीपीसी लिमिटेड की कुल स्थापित क्षमता 62910 मेगावाट पहुँच चुकी है एवं लारा के प्रथम चरण की 1600 मेगावाट क्षमता प्राप्ति का लक्ष्य भी पूर्ण हो चुका है। एनटीपीसी लारा की यूनिट 2 का 72 घंटे का फुल लोड 800 मेगावाट पर ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य 12 जुलाई।2020 को रात्रि 01.00 बजे सफलता पूर्वक हासिल हुआ। दिनांक 20 जुलाई।2020 को समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति के पश्चात कंपनी ने क्षमता वृद्धि की घोषणा की । एनटीपीसी की वर्तमान 62910 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता में एनटीपीसी समूह के पास 24 कोयला, 7 संयुक्त चक्रीय गैस, तरल ईंधन, एक पनबिजली, 13 नवीनीकरण और 25 सहायक और संयुक्त उद्यम बिजली स्टेशनों के साथ 70 बिजलीघर हैं।क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पश्चिम श्री विनोद चौधरी एवं कार्यकारी निदेशक लारा श्री संजय मदान ने एनटीपीसी लारा के सभी कर्मचारियों को मानदंडों के अनुरूप पूर्ण लोड ट्रायल ऑपरेशन लक्ष्य प्राप्ति में योगदान हेतु बधाई दी। Spread the word Continue Reading Previous चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बाल्को के अध्यक्ष ने लॉकडाउन में छूट की समयावधि बढ़ाने का अनुरोधNext सांसद अरुण साव ने 20 करोड़ रुपयों की दो सड़कों के लिए किया भूमि पूजन Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा सुरक्षा सेहत आयुर्वेद पर भरोसे ने राहत दिलाई सायटिका पीडित को Gendlal Shukla November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ नियुक्ति राजनीति जिले में सांसद का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रशांत मिश्रा Gendlal Shukla November 24, 2024 आयोजन कोरबा खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रेरणा हार्षित ठाकुर ने बहरीन इंटरनेशनल सीरीज ।। 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया Gendlal Shukla November 24, 2024