सांसद अरुण साव ने 20 करोड़ रुपयों की दो सड़कों के लिए किया भूमि पूजन

शुभांशु शुक्ला
मुंगेली 21 जुलाई। सांसद अरुण साव ने रामगढ़ में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो प्रधानमंत्री सड़कों का भूमिपूजन व वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर पी एस एल्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर उपस्थित थे।
सांसद अरुण साव ने उपस्थित ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माता व गांवों के विकास का सपना देखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना लागू की थी। इसी योजना के तहत आज रामगढ़ में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो नग सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया है।इसमें प्रमुख रूप से बिलासपुर-मुंगेली सड़क से रामगढ़ नूनीयाकछार ,जमहा,गीधा,एमडीआर तक 541.97 लाख एवं टेमरी एमडीआर रोड से चकरभाठा, केसली,भालापुर,नारायणपुर,गाड़ामोड़ तक 1482.29 लाख कुल 20 करोड़ 24 लाख 26 हजार रुपए। इसके साथ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर सांसद अरुण साव ,कलेक्टर पी एस एल्मा,प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यपालन यंत्री जे एस पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती गायत्री रामफल साहू,उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय,नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू प्रतिनिधि जयपाल साहू,रामगढ़ सरपंच श्रीमती बूगल बाई साहू,गिरीश शुक्ला,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,निश्चल गुप्ता, मोहन भोजवानी, प्रेम आर्य,द्वारिका जायसवाल,लोकनाथ सिंह,सुनील पाठक ,संजय वर्मा,आशीष मिश्रा,शंकर सिंह ठाकुर,राणाप्रताप सिंह,मिट्ठूलाल यादव,नितेश भारद्वाज, राजीव श्रीवास, रामशरण यादव,मानससिंह बैस,नंदू सिंह,राकेश साहू,उमाशंकर साहू कोटूमल दादवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Spread the word