अपोलो बिलासपुर के खिलाफ कैंडल मार्च, श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज शाम

कु.निशा सिंह ने 01 जुलाई 2020 सुबह 4:00 बजे अंतिम सांसे ली l अपोलो प्रबंधन, डॉक्टरों एवं स्टाफ के विरुद् दण्डात्मक कार्यवाही हो ताकि निशा बेटी को न्याय मिले एवं अन्य कोई इनकी लापरवाही पूर्ण इलाज का शिकार न हो इसलिये
आज 21जुलाई 2020 मंगलवार को शाम 5:30 बजे रेल्वे हिंदी मीडियम स्कूल के पास बुधवारी बाजार बिलासपुर में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बुधवारी बाजार के पदाधिकारी व सभी व्यापारियो के साथ साथ फुटबॉल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। फुटबाल संघ की ओर से अपील की गई है कि सभी सहभागी मास्क लगाकर आए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
