KORBA Uncategorized बड़ी ख़बर कटघोरा NHAI घोटाला में बड़ी कार्यवाही, इस गांव के एलाईमेंट सहित सभी गांव का 3G प्रकाशन रद्द Gendlal Shukla July 19, 2020 कोरबा 19 जुलाई। कटघोरा- NHAI घोटाला मे नया मोड आ गया है। सरकारी तंत्र के साथ मिलकर किये गये भू अर्जन घोटाले मे रेस्ट एरिया कुटेलामुडा को एन एच ए आई ने निरस्त कर दिया है। साथ ही जुराली सहित तमाम गांव के अंतिम प्रकाशन को रद्द किया है। जानकारी के अनुसार एन एच ए आई ने अपने आदेश क्रमांक 6126 के परिपालनार्थ कटघोरा SDM को पत्र लिखकर भू अर्जन मे हुये घोटाले की जानकारी केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मिलने पर कार्यवाही का आदेश हुआ था।किन गांवो का निरस्त हुआ प्रकाशनपाली तहसील का- चेपा, घुईचुआ, कांजीपानी, राहाडिह, मुनगाडीह, चैतमा, बन बांधा, कुटेलामुडा, मदनपुर, धौराभाटा, रंगौले, सरयापली,पोडीउपरोडा तहसील का- सुतर्रा, जुराली, कापूबहरा, आमाखोखरा,कटघोरा तहसील से- मोहनपुर, कटघोरा,इन गांवो का सभी प्रकाशन निरस्त हो गया है। भू माफिया के मंसूबों पर पानी फिर गया है। एनएचएआई ने भू अर्जन प्रक्रिया को सिरे से निरस्त करते हुए सर्वे एजेंसी के ऊपर भी कार्यवाही की बात की है। भू अर्जन घोटाले में संलिप्त पूर्व एसडीएम राजेंद्र गुप्ता के ऊपर भी कार्यवाही की तलवार लटकती नजर आ रही है।अब बनेगा नया डीपीआर एलाईमेंट NHAI ने प्रस्तावित एलांईमेंट को निरस्त कर पूरे भू अर्जन प्रक्रिया को निरस्त करने भू अर्जन अधिकारी कटघोरा SDM को पत्र लिखा गया है। Spread the word Post Navigation Previous कोरबा में फिर टूटा कोरोना का कहर, छुट्टी के दिन आये 14 पाजिटिव्हNext कोरबा में माफिया कानून तोड़ रहे या रखवालों की सरपरस्ती में टूट रहा? क्या चांदी की चमक में गुम हो गए शासन और एन जी टी के आदेश? Related Articles Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news INDIA New delhi देश नईदिल्ली बड़ी ख़बर भारत भाजपा को इस वर्ष 2,244 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news Bilaspur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर बिना अनुमति लगाया बेनर-पोस्टर, 50 हजार का लगाया गया जुर्माना! कोरबा में कार्रवाई का है- इंतजार Gendlal Shukla December 25, 2024