छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर में गिरा आज का सबसे बड़ा कोरोना बम, तीन की हुई मौत, 61 की हुई घर वापसी Gendlal Shukla July 17, 2020 रायपुर 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ में आज दिन भर में 200 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । सर्वाधिक मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। इसके अलावा तीन मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। साथ ही 61 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि आज सर्वाधिक 106 मरीज रायपुर से मिले हैं। जबकि दुर्ग से 23 राजनांदगांव से 18 बिलासपुर और सरगुजा से 17-17 मरीज मिले हैं । इसके अलावा बालोद से आठ गरियाबंद से पांच जांजगीर-चांपा जिले से सात धमतरी और बलौदा बाजार से 1-1 रायगढ़ और मुंगेली से 3-3 जसपुर से 4 और दंतेवाड़ा से 2 मरीज मिले हैं ।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में उपचारित 61 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है । जबकि रायपुर निवासी 78 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है। इसके अलावा रायपुर के एक 43 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है। साथ ही मध्य प्रदेश की एक महिला को रेफर किया गया था । जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। Spread the word Post Navigation Previous सी एम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, गोठानों के संचालन के लिए स्वीकृत किये 10 करोड़ रुपयेNext कोरोना का कोहराम, नियमों का पालन करो नहीं तो भरना होगा भारी जुर्माना Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024