अफगानिस्तान के पढ़े-लिखे लोगों को देश छोड़ने के लिए न उकसाए- अमेरिका

काबुल 24 अगस्त। अफगानिस्तान पर तालिबान के पूरी तरह से कब्जे के बाद वहां पर स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है. वहां से जान बचाकर लोग भागने की कोशिश कर रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट को नियंत्रण में रखने वाली अमेरिकी सेना लगातार लोगों को देश छोड़कर भागने में लोगों की मदद कर रही है. अधिकतर देशों ने अपने दूतावास बंद कर दिए और उसे दी जाने वाली विदेशी सहायता पर रोक लगा दी. इस बीच, तालिबान ने अमेरिका से कहा कि वह अफगानिस्तान के पढ़े-लिखे लोगों को देश छोड़ने के लिए न उकसाएं.

एएफपी ने तालिबान के प्रवक्ता का हवाला दिया है, जिसमें यह कहा गया है कि तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका से कहा है कि दक्ष (Skilled) अफगानिस्तान लोगों को न लेकर जाएं. तुलु न्यूज़ (TOLO News) के मुताबिक, तालिबान ने कहा कि वह पंजशीर घाटी में विरोध का शांतिपूर्वक समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही, तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से लोगों को निकालने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, यह अवधि नहीं बढ़ायी जाएगी.

Spread the word