छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की गुना जैसी घटना से बचे पुलिस अमला: सरगुजा आई जी डांगी ने जारी किया निर्देश Gendlal Shukla July 16, 2020 अम्बिकापुर 16 जुलाई। रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ने मध्यप्रदेश के गुना जिले मे पुलिस ज्यादती की घटना के मद्दे नजर समस्त पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी दी है कि लोगों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस महानिरीक्षक ने मध्यप्रदेश के गुना जिले मे पुलिस के बर्ताव से दुखी होकर कृषक पति व पत्नी द्वारा जहर सेवन की घटना के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी यह सुनिश्चित करें तथा अधीनस्थों को ब्रीफ करें कि अतिक्रमण हटाने, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई एवं किसी भी प्रकार की जांच के दौरान मारपीट, गाली गलौज किसी भी परिस्थिति मे न किया जाए। ऐसे कर्मचारियों को सार्वजनिक कार्यों और समुगदायिक दायित्वों से दूर रखे जो पूर्व मे ऐसी घटनाओं मे शामिल रहे हो। पुलिस महानिरीक्षक डांगी ने कहा है कि निर्देशों के बावजूद ऐसी हरकत संज्ञान मे आई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। Spread the word Post Navigation Previous सड़क के लिए सड़क पर उतरा जनमंच, कलेक्टर मैडम अब तो सड़क बनवा दो, महापौर, सी एम से पी एम तक गुहारNext लकड़ी तस्करों ने ढूंढा अनोखा तरीका, चकित कर देने वाला है मामला Related Articles Chhattisgarh KORBA कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजनीति भाजपा महापौर प्रत्याशी ने एमपी नगर और शिवाजी नगर में किया जनसम्पर्क, लिया आशीर्वाद Navneet Rahul Shukla February 4, 2025 Chhattisgarh KORBA कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजनीति कल विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय Navneet Rahul Shukla February 4, 2025 Chhattisgarh KORBA कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजनीति सबके घर का सपना होगा साकार, हर पट्टा धारक बनेंगे भू स्वामी : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन Navneet Rahul Shukla February 4, 2025