KORBA छत्तीसगढ़ सिटी कोतवाली की मानिकपुर चौकी क्षेत्र में जागरूकता अभियान, सी सी टी वी लगाने किया गया प्रेरित Gendlal Shukla July 13, 2020 कोरबा 13 जुलाई। बढ़ती चोरियों और कई तरह के अपराधों पर नियंत्रण व सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों एवं कालोनियों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए अपील कर प्रेरित किया गया। सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी एसआई अशोक पांडेय के द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण एवं सीएसपी राहुल देव शर्मा के निर्देशन में मानिकपुर क्षेत्र के दुकानदारों एवं कालोनी के गणमान्यजनों की बैठक ली गई। एसईसीएल कोरबा के जूनियर रिक्रिएशन क्लब में आयोजित बैठक में चौकी प्रभारी ने कहा कि आम जनता की मदद से ही पुलिस अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ सफल हो सकती है। आम जनता के जान व संपत्ति की रक्षा के लिए जिस तरह पुलिस सदैव तत्पर है, उसी तरह जनता को भी अपनी भागीदारी पुलिस व समाज के प्रति निभाना होगा। संयुक्त प्रयास कर अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है। एसआई अशोक पांडेय ने कालोनी क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल पुलिस चौकी, कोतवाली, पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने का आग्रह भी किया ताकि समय रहते होने वाले वारदात को टाला जा सके। इस बैठक में पुलिस सहायता केंद्र के अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहे। Spread the word Post Navigation Previous मरवाही उपचुनाव धर्मजीत सिंह ने सरकार के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग से की शिकायत, बोले – चुनाव प्रभावित करने सत्ता का दुरुपयोग, तोड़ फोड़ की राजनीति के साथ पद-पावर और पैसा का लालचNext एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी खदान में हुआ बड़ा हादसा, आमने सामने टकराये डंफर, हादसे में एक चालक की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ मौसम व्यक्तित्व जैव विविधतता और जानकारी के खजाने से लबरेज है पिकनिक स्पॉट Gendlal Shukla December 28, 2024 अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज संगठन समस्या सरपंच को चाहिए बिना बिल के भुगतान, पंचों ने जताया विरोध Gendlal Shukla December 28, 2024 Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर कोरबा के चोटिया सहित राज्य में खुलेंगे 14 नये पुलिस थाना Gendlal Shukla December 27, 2024