हितानंद अग्रवाल ने सामान्य सभा बुलाये जाने हेतु आयुक्त को लिखा पत्र

कोरबा 20 जुलाई। नेताप्रतिपक्ष हितानंद ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर बजट सत्र एवं अन्य विषयों पर जल्द सामान्य सभा बुलाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया बजट सत्र की बैठक मार्च में होनी थी वह भी अभी तक नहीं हो पाई है, इसके साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की जन समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराने हेतु पार्षदों द्वारा प्रश्न भी लगाए गए हैं। कोविड.19 को लेकर लगाया गया लॉकडाउन भी समाप्त हो चुका है। विभिन्न प्रकार की बैठकें, सभाएं शुरू हो चुकी हैं । यहां तक की देश का सर्वोच्च सदन लोकसभा का भी मानसून सत्र शुरू हो गया है । लेकिन कोरबा नगर निगम द्वारा सदैव सामान्य सभा आहूत करने में जानबूझकर विलंब किया जाता है जबकि छत्तीसगढ़ के ही अन्य नगर निगमों में एवं नगर पालिकाओं में सामान्य सभा संपन्न हो चुकी है।

Spread the word