कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, खुली दुकानों पर हुई कार्यवाई

कोरबा 24 जून। अनलॉक की घोषणा के बाद सभी दुकानें अब समय पर खुलने लगी है, जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने का समय निर्धारित कर रखा है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना सभी को अनिवार्य है। लेकिन इन आदेशों की अनदेखी करते हुए कई लोग ऐसे हैं, जो समय के बाद भी अपनी दुकानों का संचालन कर रहे हैं। ऐसी ही दुकानों पर आज कार्यवाही की गई। इस चालानी कार्यवाही में कुल 4600 रुपये वसूला गया है।

जिला प्रशासन बिल्कुल भी रियायत देने के मूड में नहीं है। इन पर हुई चालानी कार्यवाहीः- शालीमार स्वीट 500 रुपये,अंडे के ठेले 200 रुपये, राधे स्वीट 500 रुपये, बीकानेर स्वीट 1000 रुपये, सोनू रेस्टोरेंट 1000 रुपये, मधुबन स्वीट 500 रुपये, पापड़ी ठेले 200 रुपये। बता दें कि यह सभी दुकान रात 8.30 बजे तक खुली थी और यहां पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित थी। यही कारण है कि कार्यपालिक दंडाधिकारी शशि भूषण सोनी ने इनके ऊपर चालानी कार्यवाही किया।

Spread the word