ग्रीष्म अवकाश में 45 दिन का सूखा राशन मिलेगा विद्यार्थियों को , खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में वितरण के निर्देश

कोरबा, । कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ग्रीष्मअवकाश में भी शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत सूखा राशन से लाभान्वित करने के निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए हैं। संचालक जितेन्द्र शुक्ला आईएएस के द्वारा तत्संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि ग्रीष्मअवकाश में 45 दिवस का सूखा राशन, खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में वितरण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। चूंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार ने शालाओं को आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है। ऐसी स्थिति में बच्चों को गर्म पका भोजन नहीं दिया जा सकता इसलिए खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में सूखा चावल एवं कुकिंग कास्ट की राशि से अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री दाल, तेल, सूखी सब्जी इत्यादि वितरित किया जाना है। सामग्री का वितरण सुविधानुसार शाला में अथवा घर-घर पहुंचाकर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए किया जाना है। सामग्रियों को पृथक-पृथक सीलबंद पैकेट बनाते हुए प्रति छात्र सभी सामानों का बड़ा पैकेट बनाया जाएगा। वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्रियां उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए पैकिंग पूर्व एवं पैकिंग पश्चात फोटोग्राफ लिया जाना है। शालाओं हेतु चावल पूर्व की तरह ही उचित मूल्य की दुकान से प्रदाय किया जाएगा। वितरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात लाभार्थियों की जानकारी मध्यान्ह भोजन योजना के साफ्टवेयर में प्रविष्ट किया जाएगा एवं ग्रीष्मअवकाश में मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत रसोईया मानदेय प्रदान नहीं करने की जानकारी संचालक के द्वारा जारी निर्देश में दी गई है।
0 वितरण हेतु निर्धारित खाद्य सामग्री एवं मात्रा
प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रति छात्र 100 ग्राम के मान से 45 दिन हेतु 4500 ग्राम चावल, दाल प्रति छात्र 20 ग्राम के मान से 900 ग्राम, आचार 6.66 ग्राम के मान से 300 ग्राम, सोयाबड़ी 10 ग्राम के मान से 450 ग्राम, तेल 5 ग्राम के मान से 225 ग्राम एवं नमक 5.55 ग्राम के मान से 45 दिन हेतु 250 ग्राम दिया जाना है। इसी तरह अपर प्राथमिक (पूर्व माध्यमिक) विद्यार्थियों के लिए चावल प्रति छात्र 150 ग्राम के मान से 45 दिन हेतु 6750 ग्राम, दाल प्रति छात्र 30 ग्राम के मान से 1350 ग्राम, आचार 10 ग्राम के मान से 450 ग्राम, सोयाबड़ी 15 ग्राम के मान से 675 ग्राम, तेल 7.77 ग्राम के मान से 350 ग्राम एवं नमक 8.33 ग्राम के मान से 45 दिन हेतु 375 ग्राम दिया जाना है।

Spread the word