नहीं पहना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पर 8650 रुपये अर्थदण्ड

up
0 बिना अनुमति दुकानें खोलने पर 1400 रुपए का जुर्माना
कोरबा, । मास्क न पहनने एवं बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचने वाले लोगों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर नगर पालिक निगम द्वारा आज विभिन्न जोन के अंतर्गत 8650 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया। कोसाबाड़ी क्षेत्र में 3 ऐसी दुकानों जिन्हें खोलने की अनुमति नहीं है किन्तु उनके द्वारा दुकान खोली गई थी, जिस पर 1400 रूपये का जुर्माना आरोपित किया गया। लोगों को कड़ी हिदायत दी कि वे बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले, दुकानों पर भी मास्क लगाकर व्यवसाय करें, साथ ही जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है, उन्हें न खोलें।

Spread the word