शिक्षा विभाग में हैं व्याख्याता, ट्रायबल में ली जा रही थी सेवा, आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत विजय चौहान मूल विभाग में भेजे गए
0
कोरबा। आदिवासी विकास विभाग, कोरबा के क्षेत्र संयोजक विजय कुमार चौहान को उसके मूल विभाग में भेज दिया गया है। उक्त आशय का आदेश आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, रायपुर के प्रभारी आयुक्त संजय गौड़ के द्वारा जारी किया गया। 16 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि विजय कुमार चौहान, व्याख्याता (मूलत: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग) को क्षेत्र संयोजक मुख्यालय कोरबा के रिक्त पद के विरूद्ध पदस्थ करते हुए वेतन आहरण की अनुमति प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य में शासकीय शालाओं में शिक्षक की पृथक-पृथक प्रबंधन व्यवस्था को समाप्त कर स्कूल शिक्षा एकरूपता की दृष्टि से समस्त शालाओं का प्रबंधन, पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया है। उक्त आदेश के अनुक्रम में विजय कुमार चौहान को वर्तमान क्षेत्र संयोजक, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कोरबा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के विकल्प पर सौंपा गया है। उक्त आदेश को अग्रिम कार्यवाही हेतु एवं सूचनार्थ विभागीय सचिवों के अलावा कोरबा कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला कोषालय अधिकारी एवं व्याख्याता विजय कुमार चौहान को भी प्रेषित किया गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक विजय कुमार चौहान की कार्यप्रणाली के संबंध में विभिन्न छात्रावास अधीक्षकों ने शिकायत विभाग में दर्ज कराई थी कि मूल रूप से वे व्याख्याता है इसलिए उन्हें मूल विभाग में भेज जाए। कहा जा रहा है कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उक्त आदेश जारी किया गया है।