1326 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, 244 की रिपोर्ट आना बाकी
कोरबा । कोरोना से चल रही लड़ाई में राहत भरी खबर है कि 73 वर्षीय पॉजीटिव मरीज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार होने और 2 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। एम्स रायपुर से डिस्चार्ज वयोवृद्ध स्वस्थ हो चुके मरीज को अगले 14 दिनों तक घर पर ही सावधानीपूर्वक आइसोलेट रहने कहा गया है।
हालांकि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से भेजे गये 1598 सेम्पलों में से आज 1354 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है जिनमें से 1326 सेम्पल निगेटिव पाये गये हैं। केवल 28 लोग ही अब तक इस जांच में संक्रमित हैं। अभी भी जिले से भेजे गये 244 नमूनों की कोरोना जांच की जाना बाकी है। अब तक कोरबा जिले के 17 मरीज कोरोना मुक्त होकर वापस लौट आये हैं। जिनमें से एक कोरबा शहर और बाकी 16 कटघोरा के हैं। रायपुर एम्स में वर्तमान में कटघोरा के 11 कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही ये सभी 11 संक्रमित मरीज जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे। इधर पिछले 24 घंटे के भीतर कोई नया मामला सामने नहीं आने से कोरोना की रोकथाम में लगे जिला प्रशासन ने राहत महसूस की है। दूसरी ओर जैसा कि अभी 244 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आना शेष है, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को भी मुकम्मल रखा है।