छत्तीसगढ़ में होगी एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता
आयोजन के लिए एजेंसियो से रूचि की अभिव्यक्ति आमत्रित
रायपुर 25 नवंबर 2024. नई दिल्ली स्थित जनजातीय कार्य मंत्रालय के राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की चतुर्थ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के सफल संचालन हेतु क्रियान्वयन एजेंसी के चयन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के इम्पेनल्ड एजेंसियों से रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है।
प्री-बिड का बैठक 27 नवंबर 2024 और प्रेजेंटेशन 29 नवंबर 2024 को दोपहर 12 बजे होगा। 02 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे तक दस्तावेज़ जमा कर सकेंगे और 02 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे वित्तीय निविदा खोला जाएगा।