कोरबा में गुरुवार को मिले 50 संक्रमित

कोरबा 26 मार्च। एक बार फिर साल भर बाद लौटे कोरोना संक्रमण ने लोगों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। जिले के साथ नगर पालिक निगम क्षेत्र में मरीज बढ़ रहे हैं। कटघोरा नगर इस मामले में दूसरे क्रम पर अब तक है। करतला, पाली व पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक से भी मामले सामने आ रहे हैं।

गुरुवार को जहां कुल 53 संक्रमित जिले भर से मिले थे वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 50 पर थमा। करतला ब्लाक के ग्राम सलिहाभांठा में दंपत्ति पॉजीटिव आए हैं। कटघोरा ब्लाक के बलगी कालोनी, दीपका, हरदीबाजार, एनटीपीसी, यमुना विहार, नर्मदा विहार, बांकी साइड, बांकीमोंगरा, आदर्शनगर कुसमुंडा, छुरीकला, प्रगतिनगर कालोनी, ऊर्जानगर, नेहरूनगर कुसमुंडा, एचटीपीपी कालोनी दर्री से कुल 12 संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लाक के दर्री रोड, कोरबा, टीपी नगर, खरमोरा, शारदा विहार एमआईजी कालोनी, सीएसईबी कालोनी एमबी टाइप, पथर्रीपारा, सेक्टर-4 बालको, सेक्टर-1, नेहरूनगर बालको, आरपी नगर, शारदा विहार, रामनगर, तुलसीनगर, एमपी नगर, पुराना कांशीनगर, राधाकृष्ण मंदिर के पास, सीएसईबी कालोनी से कुल 34 संक्रमित मिले हैं। पाली ब्लाक के वार्ड क्र. 1 से एक ही परिवार के दंपत्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। आज की रिपोर्ट में आरटीपीसीआर पद्धति से जांच में 3, ट्रू-नॉट से 7 व रैपिड एंटीजन पद्धति से हुई जांच में 40 संक्रमित मिले हैं। इन्हें होम आइसोलेशन पर रखने के साथ ही आवश्यक उपचार लाभ दिया ला रहा है।

Spread the word