आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा शुरू , महिलाओं और बच्चों को मिलेगा लाभ

कोरबा 18 मार्च। एकीकृत महिला बाल विकास विभाग 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाएगा। इसकी शुरुआत जिले में हो गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सेक्टर के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अनेक गतिविधियां संचालित की जानी है। इससे महिलाओं और बच्चों को लाभ होगा।

आईसीडीएस के डीपीओ एण्किसपोट्टा ने बताया कि 2000 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा शुरू किया गया है। 15 दिन तक इस पर काम होगा। फोकस इस बात पर होगा कि कुपोषण की दर कैसे कम की जाए। बीते दिनों किये गए प्रयासों से यहां काफी गिरावट आई है और यह बेहतर स्थिति है। पखवाड़ा के अंतर्गत तय कार्यक्रम के अनुसार अच्छे पोषण पर ध्यान दिया जाएगा और पंजीकृत महिलाओं व बच्चों को सामाग्री दी जाएगी। पंचायतों में विशेष बैठकें की जाएंगी। इनमें चर्चा का केंद्र बिंदु यही होगा कि सुपोषण क्या है और इसे कैसे प्राप्त किया जाए। कई और भी सोपान का समावेश एक पखवाड़ा तक चलने वाले कार्यक्रम में किया जाएगा। डीपीओ ने बताया कि राज्य से इसके लिए कैलेंडर जारी किया गया है। उक्तानुसार सभी गतिविधियों पर जिले में काम किया जाएगा।

Spread the word