पुलवामा हमले के विरोध में कल बंद रहेंगी दुकानें

न्यूज एक्शन। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने सोमवार को अपनी प्रतिष्ठानें बंद करने का ऐलान किया गया है। जिसे लेकर शहर की तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहेगी। दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रख व्यवसायी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस संबंध में चेम्बर के जिला इकाई अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमला कर दिया गया। जिससे देश अपनी सैन्य नीति में समीक्षा करने पर विवश हो गया है। शहीद जवानों की शहादत पर हर नागरिक की आंखों में अश्रु है। चेम्बर ऑफ कामर्स भी शहीदों को प्रतिष्ठान बंद कर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

Spread the word