पुलिस को दिग्भ्रमित कर पुतला जलाया

मुंगेली 5 फरवरी। सी जी पी एस सी द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश भर में पुतला दहन किया गया। इसी कड़ी में मुंगेली के पड़ाव चौक में भी भा ज यु मो कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से अपना विरोध दर्शाया।पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी यहां भाजयुमो कार्यकर्ता पुतला दहन करने में सफल हुए। पुलिस को दिग्भ्रमित करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दूसरा पुतला जला दिया। असल में भाजयुमो प्रदर्शन के लिए जिस पुतले को लेकर पहुंचे थे पुलिस ने उसे छीनने की कोशिश की और उसे जलाने नहीं दिया लेकिन इसी बीच कार्यकर्ताओं ने दूसरा पुतला जलाकर अपने अभियान को सफल कर लिया।

सहायक प्राध्यापक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए यह परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग भी की गई । यहां पहुंचे भाजयुमो नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजयुमो नेताओं ने आयोग के अध्यक्ष को हटाने की भी मांग की। भाजयुमो जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर ने कहा कि 5 नवंबर को सहायक अध्यापक परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम आने के बाद परीक्षार्थी वीरेंद्र ने आयोग को लिखित शिकायत कर बताया कि उसके पीछे बैठे प्रतिभागी ने परीक्षा नहीं दिया था। बावजूद इसके उसका चयन साक्षात्कार के लिए हो गया है, जिससे परीक्षा में धांधली की पुष्टि होती है । इस मामले में आयोग लीपापोती करने में जुटा हुआ है। अब बहाने बनाए जा रहे हैं कि उस परीक्षार्थी की तबीयत ठीक ना होने के चलते उसे अलग बिठाकर परीक्षा लिया गया था। आरोप यह भी लग रहा है कि इस परीक्षा में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन तक नहीं किया गया जिसके अनुसार ऐसे परीक्षा की वीडियो ग्राफी अनिवार्य है। यही कारण है कि आयोग के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग नेता कर रहे हैं। सी जी पी एस सी में जो अभ्यर्थी परीक्षा ही नही दिए है उन्हें पास कर दिया गया और जो अभ्यर्थी परीक्षा दिये है उन्हें फेल कर दिया गया है यह पूर्ण रूप से कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी गड़बड़ी और घोटाला है, जिसके विरोध में युवा मोर्चा मुंगेली के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

Spread the word