भाजपा का घपलेबाज नेता मांग रहा लोकसभा का टिकट
न्यूज एक्शन। लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं चुनाव की सरगर्मी बढऩे लगी है। टिकट के दावेदार रायपुर से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं। भाजपा खेमे से टिकट दावेदारों की सूची में रोज नए नाम जुड़ते चले जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा का एक घपलेबाज नेता भी टिकट के लिए जोड़तोड़ लगा रहा है। नेता पर करोड़ों के घपलेबाजी का आरोप लगा। चर्चा यह भी रही कि प्रदेश के मुखिया के रहमोकरम पर नेताजी बच गए थे। पार्टी ने नेताजी को बिलासपुर में एक मलाईदार पद भी दिया था। कार्यकाल के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर यह नेता सुर्खियों मेें बना रहता था। विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिकट के लिए इस नेता ने भारी जोर लगाया था। मगर दल के सामने इनकी दाल नहीं गली। अब लोकसभा चुनाव में फिर यह नेता सक्रिय हो चुका है। विधानसभा चुनाव में भले ही टिकट न मिला हो मगर लोकसभा चुनाव में टिकट पाने जुगत भिड़ा रहा है। चर्चाओं की मानें तो विधानसभा चुनाव टिकट बंटवारा के दौरान पार्टी ने नेता के पूर्व में किए गए घपलेबाजी को देखते हुए उन्हें टिकट नहीं दिया था। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर किस्मत आजमाने के पीछे जुगाड़ का गणित बताया जा रहा है। भाजपा अगर ऐसे दागी नेताओं को टिकट देकर चुनाव लड़वाएगी तो पार्टी का हश्र छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी हो सकता है। भाजपा की छत्तीसगढ़ में करारी हार के पीछे जहां सत्ताविरोधी लहर को कारण माना जा रहा है। वहीं टिकट बंटवारा में हुई चूक से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अब देखना होगा कि क्या घपलेबाज नेता को एक बार फिर पार्टी दरकिनार करती है या फिर नेताजी की इस बार दाल गल जाती है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यह घपलेबाज नेता नगरीय निकाय चुनाव में महापौर से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी जरूर करता है।