कोयला उठाव को लेकर दो डीओ होल्डरों आपस में भिड़े, तैनात करनी पड़ी पुलिस
पुलिस ने दोनों के विरूद्ध काउंटर केस दर्ज किया
कोरबा 23 नवम्बर। खदान में कोयला उठाव के लिए जारी होने वाले डीओ को लेकर दो डीओ होल्डर ट्रांसपोर्टरों के मध्य विवाद हो गया। एक ट्रांसपोर्टर के समर्थकों द्वारा दूसरे ट्रांसपोर्टर की पिटाई कर दी गई। घटना से नाराज दोनों ट्रांसपोर्टर काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंच गए। थाना परिसर में काफी भीड़ लगने की वजह से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल पाली थाना में तैनात किया गया। बाद में पुलिस ने दोनों के विरूद्ध काउंटर केस दर्ज किया।
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र द्वारा पाली ब्लाक के ग्राम बुड़बुड़- राहाडीह में सराईपाली कोयला खदान संचालित की जा रही है। कोयला उठाव के लिए डीओ होल्डर ट्रांसपोर्टरों जारी किया जाता है। बताया जा रहा है कि पाली क्षेत्र में निवासरत रोहित जायसवाल तथा लाला ठाकुर के वाहन कोयला परिवहन कार्य में चलते हैं। दोनों ट्रांसपोर्टर के मध्य डीओ को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को रोहित जायसवाल का लाला ठाकुर के समर्थकों के साथ विवाद हो गया। मामला किसी तरह शांत हो गया, पर दोपहर के वक्त लाला ठाकुर अपने वाहन से जा रहे थे, तभी पाली नया बस स्टैंड के पास रोहित जायसवाल के समर्थकों ने वाहन रोक कर उनके साथ मारपीट की। घटना से दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। लाला राठौर अपने समर्थकों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने पाली थाना पहुंच गया। उधर जानकारी मिलने पर रोहित जायसवाल भी समर्थकों के साथ थाना पहुंचे। इससे थाना परिसर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
घटनाक्रम की सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुछ राजनीतिक नेता भी थाना पहुंचे। सूत्रों के अनुसार काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही, पर पाली थाना स्टाफ समेत दीपका व हरदीबाजार थाना प्रभारी भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंच गए। इससे किसी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष के लोगों का बयान ले रही है।