सादे समारोह में “आओ शहीदे वतन हेमू कालाणी” का विमोचन

सिंधी संस्कृति सभ्यता की रक्षा का एक रोचक कथानक- रोहरा

कोरबा 22 जनवरी। अमर शहीद हेमू कलानी की पुण्यतिथि पर आज उन्हें पूज्य सिंधी पंचायत में हेमू कालाणी नगर में अमर शहीद हेमू कालाणी का स्मरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाज के अध्यक्ष श्री कंवर राम मनवाणी पूर्व अध्यक्ष महेश निहलानी, एल्डरमैन बच्चूमल लखवानी सहित समाज के प्रमुख लोगों ने उपस्थित होकर हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उनकी शहादत को याद किया।

इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार सुरेश चंद रोहरा के उपन्यास फेंटेसी “आओ शहीदे वतन हेमू कलानी” का विमोचन अध्यक्ष कंवर राम मनवानी व अन्य प्रमुख लोगों द्वारा संपन्न हुआ. श्री रोहरा ने हेमू कलानी पर लिखे उपन्यास के संदर्भ में अपने संबोधन में कहा कि यह एक फेंटेसी है जिसमें सिंधु संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करने की एक रोचक कथा है।

शहादत दिवस पर उपस्थित प्रमुख लोगों ने शहीद हेमू कलानी को श्रद्धांजलि दी जिनमें प्रमुख रूप से कंवरराम मनवानी, किशन दावड़ा, किशन सचदेव, चंदन दास कोटवानी, आनंद राम बुधवानी नरेश जगवानी, राजकुमार गनवानी, परसराम दोहरा, रवि लालवानी, रूपेश मालानी, बनवारी लाल पाहुजा, शालू टेवानी की गरिमामय उपस्थिति रही।

Spread the word