एनटीपीसी कोरबा में क्षय रोग जांच और चिकित्सा शिविर का बसु ने किया शुभारम्भ

कोरबा 18 जनवरी। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 18 जनवरी 2021 को एनटीपीसी कोरबा अस्पताल द्वारा जिला चिकित्सालय कोरबा के तत्वावधान में क्षय रोग रोकथाम तथा उसका निराकरन के लिए 2 दिवसीय जांच शिविर का शुभारंभ बिश्वरूप बसु, मुख्य महाप्रबंधक, एन टी पी सी कोरबा द्वारा किया गया। क्षय रोग तथा उसका रोकथाम के लिए एनटीपीसी कोरबा हॉस्पिटल में सन 2008 से डॉट सेंटर संचालित है। इस केंद्र से अभी तक 500 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो कर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे है।

इस अवसर पर श्री बसु लोगों को संबोधित करते हुए कहा, भारत सरकार द्वारा सन 2025 तक क्षय रोग का देश से पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य है। अतः हम सभी को इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक करना है। कोई भी व्यक्ति जिस को लंबी ख़ासी हो अथवा लगातार वजन घट रहा हो उसको डाक्टरी जांच के लिए नजदीक स्वस्थ्य केंद्र में लाना है और उनका जांच करना है। क्षय रोग पूरी तरह से ठीक हो सकता है, और इसका उपचार भी निशुल्क है। इस अवसर पर बी के मिश्र, मुख्य चिकिश्चा अधिकारी, एनटीपीसी हॉस्पिटल का कहना है, एनटीपीसी हमेशा लोगों को अछि स्वस्थ्य सेवा प्रदान करने किए प्रयासरत है। हमारी यही कोशिस है लोगों को मानक स्वस्थ्य सेवा मिले। एनटीपीसी कोरबा की हॉस्पिटल इस कार्य में पिछले 40 साल से नियोजित है और निरंतर सेवा प्रदान करती आ रही है। इस अवसर पर पी राम दास, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), भानु सामंता, महाप्रबंधक (यान्त्रिकी अनुरक्षण), शिवकुमार केशकर, महाप्रबंधक (राखड डैम प्रबंधन), ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रचालन), मनोरंजन सरंगी, विभागाध्यक्ष (मानव सं.), जिला अस्पताल कोरबा की क्षय रोग निदान अधिकारी एवं एन टी पी सी कोरबा हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं परमेडिकल स्टाफ उपस्थित थे

Spread the word