कटघोरा उप जेल में लगातार दूसरे दिन भी मिले 24 कोरोना मरीज

कोरबा 29 नवम्बर। जिले के कटघोरा उपजेल के भीतर कोविड पॉजिटिव कैदियो के मिलने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गए 64 नए सेम्पलिंग में 24 नए संक्रमितों की पहचान की गई है. इनमे तीन जेल स्टाफ के कर्मचारी है. इस तरह अबतक 119 बंदी और तीन स्टाफ समेत 122 लोग कोविड से पीड़ित हो चुके है. स्वास्थ्य महकमे ने बताया है कि उपजेल के जेलर में भी कोविड के शुरुआती लक्षण नजर आए है जिसकव बाद उन्हें भी क्वारन्टीन कर दिया गया है. जिन कैदियो की रिपोर्ट एंटीजन में निगेटिव पाया गया है एहतियात के तौर पर उनका आरटी-पीसीआर सेम्पल भी लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि अभी और भी नए मामले सामने आ सकते है. उपजेल के भीतर भीषण तौर पर हुए इस संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रबंधन सकते में है. जेल परिसर में विभाग ने कैम्पिंग कर मरीजो को सुरक्षित रूप से क्वारन्टीन करा दिया है.

बता दे कि तीन दिन पहले कोविड की शुरुआत जेल में हुई थी जब एक कैदी की हालत काफी बिगड़ गई थी. उसे अस्पताल लाया गया था. जांच में वह पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद हुए सौ से ज्यादा सेम्पलिंग में 98 कैदियो की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में हुई थी. आज हुए 64 नए टेस्ट में 21 कैदी और तीन स्टाफ की रिपोर्ट धनात्मक पाई गई है. उप जेलर ने खुद इसकी पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बताया है कि जेल में कैदियो की क्षमता फिलहाल 148 है जबकि यहां 168 बंदियों को रखा गया है. सम्भवतः यह भी कोरोना के भीषण फैलाव की एक बड़ी वजह बनकर सामने आई है.

Spread the word