नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई कोः- माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा विभागों एवं बैंक के अधिकारियों की ली गई बैठक

कोरबा 05 अप्रैल। आगामी दिनांक 10 मई, 2025 को जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली तथा समस्त राजस्व न्यायालयों में आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।

जिसमें न्यायालय में लंबित समस्त राजीनामा प्रकरणों के साथ-साथ फायनेंस कंपनीध्संस्थाओंध्विभागों के उपयुक्त मामलों का निराकरण समझौता एवं राजीनामा के माध्यम से किया जावेगा। आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखे जाने तथा निराकरण किये जाने एवं संस्थाओंध्विभागों के लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण की प्रीसिटिंग एवं प्रीलिटिगेशन के प्रकरण के संबंध में चर्चा किये जाने के प्रयोजनार्थ दिनांक 04.04.2025 को विडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष, जिला न्यायालय कोरबा में दोपहर 02ः00 बजे मान. श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0) की अध्यक्षता में नगर निगम, दूरसंचार विभाग, बिजली विभाग तथा बैंक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई।

उक्त बैठक में कु. डिम्पल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0), श्री शौभिक गुहा, मैनेजर एनपीए एसबीआई, श्री बी. कामत, ब्रांच मैनेजर, एसबीआई आईटीआई रामपुर कोरबा, श्री ए.के. साक्या, पंजाब नेशनल बैंक निहारिका कोरबा, श्री रोशन लाल वर्मा, सीएसपीडीसीएल कोरबा, श्री जयनारायण देवांगन, एसडीओ, बीएसएनसल कोरबा, शेखर वर्मा सोनी, सीएसईबी, कटघोरा तथा अन्य बैंकध्विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the word