बुलडोजर एक्शन: जिला प्रशासन और नगर निगम ने बालकोनगर में दिया बड़ा संदेश, हटाया अवैध निर्माण

अवैध निर्माण और अतिक्रमण के प्रयास को विफल किया गया

कोरबा 4 अप्रैल। शहरी क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन और नगर निगम ने बड़ा संदेश दिया है। शुक्रवार को बालको नगर के सेक्टर 3 और सेक्टर 5 में अभियान चलाकर बेजा कब्जा कर किए गए लगभग 40 अवैध निर्माण को हटाया गया। इस मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से बालको नगर क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण और अवैध निर्माण के मामले सामने आ रहे थे। पिछले दस दिनों में ही बालको नगर के सेक्टर-3 में करीब 29 और सेक्टर-5 में 10 नए अवैध निर्माण किए गए थे। इन निर्माणों के जरिये बालको की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला और नगर प्रशासन व्यस्त था। इस अवसर का अनुचित लाभ लेते हुए अनेक लोग अवैध निर्माण कार्य सहित भूमि अतिक्रमण में जुट गए थे। चुनावों की व्यस्तता खत्म होते ही जिला और नगर प्रशासन ने ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। कोरबा में कार्रवाई के बाद शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर बालको नगर पहुंचा और नियम कानून को चुनौती देने वालों को सबक सिखाया गया।

बुलडोजर एक्शन से पहले अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी कर संबंधित स्थानों पर चस्पा कर दिया गया था। इस संबंध में कोरबा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा द्वारा 28 मार्च 2025 को अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने हेतु बालको को पत्र प्राप्त हुआ था। बालको में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को लेकर लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला और नगर निगम प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। विवाद बढ़ने और जनहित याचिका पर नगर निगम ने मामले को संज्ञान में लिया। जिला प्रशासन और नगर निगम ने सभी पक्षों से सहयोग की अपील भी की, ताकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

इससे पूर्व बालको कंपनी ने ऐसे तत्वों को नोटिस जारी की थी और मौके पर भी नोटिस चस्पा की गई थी। प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की अपील करते हुए यह सुनिश्चित किया कि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो। मौके पर प्रशासन की टीम ने पहले सभी को स्वेच्छा से अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा और नतीजा हासिल नहीं होने पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को हटा दिया गया। जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाकर अवैध निर्माण को रोकने की दिशा में कड़ा संदेश दिया है।जिला और नगर निगम प्रशासन ने इस कार्रवाई के जरिए यह स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Spread the word