खदान के भीतर खड़ी डंपर में लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर जान बचाई

कोरबा 30 मार्च। एसईसीएल की कोयला खदानों में आग लगने की घटनाएं एक बार फिर से बढने लगी है,जिसके कारण जान माल का नुकसान भी हो रहा है। कुसमुंडा कोयला खदान के भीतर खड़ी डंपर में अचानक आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है।

कुसमुंडा के 9 नंबर खदान के पास हादसा हुआ है। रात करीब 9 बजे सामने आई घटना में चालक की जान बाल बाल बच गई। केबिन के कूदकर चालक ने जैसे-तैसे अपी जान बचाई। तीन करोड़ की लागत का डंपर देखते ही देखते जलकर राख हो गया,लेकिन आग को बुझाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। 3 करोड़ का डंपर जलकर हुआ राख,चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान,एसईसीएल की खदान में हुआ हादसा।

Spread the word