रिटायर आबकारी अधिकारी पर लगा झूठे मामले का केस बनाये जाने का आरोप

कोरबा 29 मार्च। जिले के आबकारी विभाग में सेवा के दौरान विवादों में रहने वाले अजय तिवारी रिटायर होने के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं। तिवारी पर आरोप है कि वे विभागीय टीम की कार्रवाई में अवैध रूप से शामिल हो रहे हैं। हाल ही में बुधवारी बाजार क्षेत्र में की गई कार्रवाई में उनकी उपस्थिति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

शिकायतकर्ता विजय सिंह सारथी, निवासी बुधवारी बाजार, सब्जी मंडी के पास ने कलेक्टर सहित आबकारी अधिकारी व अन्य स्तर पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि 27 मार्च 2025 की सुबह करीब 11.15 बजे विजय सिंह को अजय तिवारी का फोन आया। तिवारी ने उन्हें घर बुलाया। जब विजय सिंह घर पहुंचे तो देखा कि आबकारी टीम के कुछ सदस्य, जिनमें एक तीन स्टार अधिकारी और कुछ सिविल ड्रेस में लोग शामिल थे, घर के अंदर खड़े थे।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि अजय तिवारी ने उन्हें गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए एक लाख रुपये की मांग की। तिवारी ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो उन्हें कंट्रोल रूम ले जाया जाएगा। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने से इनकार किया तो उनके साथ गाली-गलौज और जातिगत अपमान किया गया।

Spread the word