दुकानदारों ने आधी सडक घेरी, नगरीय प्रशासन की निष्क्रियता

कोरबा 27 मार्च। कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड परिसर में मुख्यमार्ग स्थित काम्प्लेक्स में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर किये गए अतिक्रमण को लेकर नगर प्रशासन व प्रशासन द्वारा कई दफा चेतावनी देने के बावजूद भी दुकानदारों द्वारा अपने अतिक्रमण को हटाना तो दूर अब कुछ नए दुकानदार द्वारा अपनी सारी हदें पार करते हुए दुकान के बाहर के आधे हिस्से में इस कदर अतिक्रमण किया गया है जो कि नगर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कार्य से नगर पालिका की कानून व्यवस्था को सीधा चुनौती देने का संकेत है।
बस स्टैंड के व्यवसायिक परिसर में बीकानेर मिष्ठान्न द्वारा एक दुकान जोकि किराए पर ली गई है। दुकान संचालज द्वारा अपनी दुकान के बाहर सारी हदें पार करते हुए फास्ट फूड सेंटर चालू कर रखा है इसके साथ ही दुकान का सामान इस तरह बाहर किया गया है कि वर्षो से लगा रहे छोटे दुकानदारों को भी इनके द्वारा दुकान लगाने के मना किया जा रहा हैं। कई बार यहां पर विवाद की स्थिति भी बन जाती है कॉम्प्लेक्स के किनारे लगा रहा गुपचुप चाट वालों के दुकान के सामने अपना सामान रखा हुआ है जिसकी वजह से इन दुकानदारों का बीकानेर संचालक के साथ विवाद होते रहता है। बस स्टैंड के व्यवसायिक परिसर के बाहर किये गए अतिक्रमण से ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है इसकी शिकायत कई दफा नगर पालिका परिषद व स्थानीय प्रशासन से की गई। प्रशासन व नगरीय प्रशासन द्वारा इन्हें नोटिस भी थमाया गया साथ ही मौके पर जाकर समझाइस भी दी गई लेकिन दुकानदार बेखौफ अतिक्रमण नही हटाने पर कायम है। देखते ही देखते अब बीकानेर मिष्ठान्न के संचालक का हौसला इस कदर बढ़ गया कि उसने सारी हदे पार करते हुए अपना अतिक्रमण बढ़ा कर बेधडक दुकान का संचालन किया जा रहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि नगरीय प्रशासन की निष्क्रियता की वजह से दुकानदार बेखौफ अतिक्रमण करने पर उतारू हैं।
कटघोरा बस स्टैंड के भीतर हुए सडक निर्माण के बाद नगर पालिका व प्रशासन द्वारा बस स्टैंड के प्रवेश व निकास द्वारा पर लगा रहे फल दुकानदारों को सख्त तौर पर यहां पर दुकान लगाने से मना किया गया था लेकिन बस स्टैंड का कार्य पूर्ण होते ही फल दुकानदारों ने पुनः अपनी दुकानों को इसी स्थान पर जमा लिया है और बस के प्रवेश व निकासी को लेकर बस चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।